लखनऊ लोकसभा सीट से 41 उम्मीदवार मैदान में, मोहनलालगंज से 22 कैंडिडेट

नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के आज अंतिम दिन लोक सभा 34 मोहनलालगंज में कुल 22 नामांकन, लोकसभा 35 लखनऊ में कुल 41 नामांकन...

कलेक्ट्रेट परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन व विधानसभा उप निर्वाचन 2024 हेतु नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया का आज अंतिम दिन पूरा हुआ। ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि आज लोकसभा 35 लखनऊ में 19 नामांकन,  लोकसभा  34 मोहनलालगंज लोकसभा में 07 नामांकन और विधानसभा 173 लखनऊ पूर्व में उप निर्वाचन हेतु 02 नामांकन दाखिल किए गए। आज यानी 3 मई को लोकसभा वार दाखिल किए गए नामांकन पत्रों का विवरण-

लोकसभा 35 लखनऊ

1. अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी से कविता निगम
2. राष्ट्रवादी जन समाज पार्टी से मोहम्मद अकरम अंसारी
3. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया से मो अहमद
4. आप से सौंदर्य रंजन
5. आजाद समाज पार्टी से रेखा भारती
6. बहुजन मुक्ति पार्टी से विद्या शंकर मिश्रा
7. समाजवादी पार्टी से डॉ आशुतोष वर्मा
8. संयुक्त जन संदेश पार्टी से भगवानदीन
9. निर्दलीय सय्यद जिशान अहमद
10. मुस्लिम मजलिस उत्तर प्रदेश से मोहम्मद रईस
11. निर्दलीय पी सी कुरील
12. आजाद अधिकार सेना पार्टी से राघवेंद्र कुमार सैनी
13. निर्दलीय निरंजन कुमार पांडेय
14. निर्दलीय मिरदुल कुमार श्रीवास्तव
15. समाजवादी पार्टी से श्रीमती किरन
16. भारतीय कृषक दल से विनय प्रकाश श्रीवास्तव
17. राष्ट्रीय समाज प्रकाश पार्टी से पारस पांडे
18. निर्दलीय लोकेश श्रीवास्तव
19. निर्दलीय प्रशांत कुमार मिश्रा

लोकसभा 34 मोहनलालगंज

1. निर्दलीय संदीप कुमार रावत
2. निर्दलीय विजय कुमार
3. निर्दलीय संतोष कुमार
4. निर्दलीय जितेंद्र कुमार
5. निर्दलीय दिशा गौतम
6. निर्दलीय राजरानी
7. निर्दलीय महेंद्र

173 लखनऊ पूर्व उप निर्वाचन हेतु

1. जन क्रांति दल से आशुतोष कुमार
2. निर्दलीय विनोद कुमार वाल्मीकि

इस प्रकार नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के आज अंतिम दिन लोक सभा 34 मोहनलालगंज में कुल 22 नामांकन, लोकसभा 35 लखनऊ में कुल 41 नामांकन और विधानसभा 173 लखनऊ पूर्व में उप निर्वाचन हेतु कुल 6 नामांकन दाखिल किए गए। कल (04 मई) को प्रातः 11 बजे से दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button