लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी हैं. वहीं बात करे बहुजन समाज पार्टी (BSP) की तो बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बस्ती से घोषित उम्मीदवार दया शंकर मिश्रा का टिकट काट दिया है। बीएसपी ने लव कुश पटेल को अब अपना उम्मीदवार बनाया है।
आपको बता दें कि लव कुश पटेल उम्मीदवार घोषित होने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। ऐसे में पहले घोषित उम्मीदवार दया शंकर मिश्रा बीजेपी में सीनियर लीडर थे और टिकट न मिलने की वजह से बीएसपी में शामिल गये थे और मायावती ने उन्हे टिकट भी दे दिया था।
लेकिन बदले राजनीतिक घटनाक्रम में बीएसपी ने अब वहां से लव कुश पटेल को चुनाव में उतारा है। बीजेपी से वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी और समाजवादी पार्टी से राम प्रसाद चौधरी चुनाव मैदान में हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा की इस सियासी सरगर्मी के रफ्तार में कौन सफल होता है.