
अहमदाबाद- देशभर में तीसरे चरण का महासंग्राम जारी है. तीसरे चरण के मतदान को लेकर पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया. पीएम मोदी ने रिकॉर्ड मतदान की अपील की है.इसी के साथ अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदान किया है.
अहमदाबाद – पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदान किया
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 7, 2024रानिप पोलिंग बूथ पर पीएम ने मतदान किया.#Ahemdabad | @PMOIndia | @narendramodi @ElectionwithBstv pic.twitter.com/Ed93V8CZ5E
रानिप पोलिंग बूथ पर पीएम ने मतदान किया है.पीएम मोदी के मतदान के समय सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ दिखाई दी. मतदान के बाद पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
इसी के साथ पीएम मोदी ने देशवासियों से मतदान की अपील और बयान देते हुए कहा कि मतदान एक सामान्य दान नहीं है.