
अहमदाबाद- गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. यहां शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. गृह मंत्री अमित शाह समेत चार केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसी के साथ गृहमंत्री अमित शाह ने मतदान किया.पोलिंग बूथ पहुंचकर अमित शाह ने मतदान किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान के बाद अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ कामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. अमित शाह ने अपने परिवार के साथ में मतदान के बाद विक्ट्री साइन भी दिखाया.
मतदान के बाद अमित शाह ने कहा कि आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान है.मैं देशभर के सभी मतदाताओं और गुजरात के मतदाताओं से भी हार्दिक अपील करना चाहता हूं कि वे आगे आएं और इस उत्सव में भाग लें.