उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर से जुड़ी एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पति-पत्नी के विवाद में दारोगा ने रूपये मांगे है. जंहा मामूली सी बात पर पत्नी से कहासुनी हुई थी. वहीं सुलह कराने के लिए दारोगा ने युवक से रुपये की डिमांड की है. जहां लॉ एंड ऑर्डर के जरिए पीड़ित को न्याय देना चाहिए वहीं दरोगा स्वयं कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहा है.
आपको बता दें कि दारोगा रामानुज ने युवक से पांच हजार रूपये मांगे. और दारोगा के द्बारा युवक पर नाश्ता पानी कराने का रोज दबाव बनाया जाता है. यह फतेहपुर के औग थाना क्षेत्र का मामला है. फतेहपुर के ये विवेक निषाद के साथ पुलिस ने ऐसा कांड किया की वो मलाई लिए घूम रहे हैं.
ऐसे में पत्नी वंदना निषाद से उनकी कहासुनी हुई. पत्नी थाने पहुंची और दरोगा जी से शिकायत कर दी. फिर क्या हुआ दरोगा का रजिस्टर खुल गया और वसूली शुरू हो गई. कभी दरोगा मलाई मंगवाते हैं तो कभी लस्सी. दो हजार एडवांस वसूली भी की और कह रहे हैं जिस दिन समझौता होगा, पार्टी देनी पड़ेगी. यानी और वसूली होगी.