दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवा ने कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना, भगवंत मान भी रहे मौजूद

शनिवार को शाम में केजरीवाल बड़ा रोड शो करेंगे। इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को ही लोगों से भारी संख्या में जुटने की अपील की थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी के दर्शन पूजन किया। इस दौरान केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे।

बता दें कि आज यानी शनिवार को शाम में केजरीवाल बड़ा रोड शो करेंगे। इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को ही लोगों से भारी संख्या में जुटने की अपील की थी। अरविंद केजरीवाल मनी लांड्रिंग मामले में एक जून तक के लिए जमानत पर हैं।

आतिशी ने कहा, BJP को परेशानी इसलिए हो रही है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देकर उनके षड्यंत्र का भंडाफोड़ दिया है। वरना हम देखते थे कि कैसे बांग्लादेश, पाकिस्तान, रशिया में विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल कर सिर्फ़ एक नेता चुनाव लड़ता है और वो जीत जाता है। सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद है, जिसने भारत को पाकिस्तान बनने से रोक दिया है।

Related Articles

Back to top button