
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने पार्टी को कुचलने को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन हम उभरकर बाहर आ गए।
उन्होंने कहा, सीधा जेल से आपके बीच आया हूँ। बहुत अच्छा लग रहा है। बजरंग बली की कृपी है कि मैं आपके बीच हूँ। यह एक चमत्कार है। हमारे टॉप के चार नेता को जेल भेज दिया गया। जिससे हमारी पार्टी खत्म हो जाये। लेकिन हमारी पार्टी एक सोच है, वो जीतना खत्म करेंगे हम उतना ही बढ़ेंगे।
मोदी चुनाव जीत गए तो 2 महीने के अंदर UP के CM को निपटा देंगे
उन्होंने कहा तानाशाही चल रही है। बीजेपी वाले कुछ नहीं करेंगे लेकिन आम आदमी पार्टी को कुचल देंगे। उन्होंने कहा बीजेपी में योगी जी को भी हटाने का षड्यंत्र चल रहा है। अगर मोदी चुनाव जीत गए तो 2 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को निपटा देंगे।
One nation one leader की राह पर प्रधानमंत्री
केजरीवाल ने कहा, One nation one leader की राह पर प्रधानमंत्री आगे बढ़ रहे हैं। देश से लोकशाही खत्म करना चाहते हैं। 140 करोड़ लोगों से भीख मांग रहा हूँ मेरे भारत वर्ष को बचा लो। सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे 21 दिन दिया है।








