पार्टी के बड़े नेता कहां गए…स्टार प्रचारकों की सूची में पहले स्थान पर पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम…सुधांशु त्रिवेदी का पलटवार

मजलूम सुल्तानपुरी ने नेहरू के खिलाफ लेख लिखा और जेल गए ये तानाशाही है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, केजरीवाल से पूछना है, कि कहां गए उनके साथ जो सारे नेता जुड़े थे।

Election 2024: अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, न्यायालय ने कहा था केस के ऊपर कोई बात नही करेंगे। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने बात की। उन्होंने कहा सीएम केजरीवाल ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, वह मानसिक विछिप्त का प्रदर्शन है। वह अनर्गल बातें करते रहे है। उनके दारू का प्रभाव है केजरीवाल ने अपना उत्तराधिकारी नहीं बताया जबकि वो जेल में रहे।  उन्होंने कहा, पीएम के लिए कई प्रकार के अपशब्द का प्रयोग किया गया।

मजलूम सुल्तानपुरी ने नेहरू के खिलाफ लेख लिखा और जेल गए ये तानाशाही है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, केजरीवाल से पूछना है, कि कहां गए उनके साथ जो सारे नेता जुड़े थे। कुमार विश्वास, शाजिया इल्मी, आशुतोष, योगेंद्र यादव और न जाने कौन-कौन थे। लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची में पहला नाम केजरीवाल की पत्नी का आता है।

उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लाइव लोकेशन दे, केस के मेरिट पर टिप्पणी कर उन्होंने न्यायालय के फैसले को गलत किया। सुप्रीम कोर्ट ने केस पर बोलने से मना किया है। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी उनकी तारीफ कर रहे है। स्वागत दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक हो रहा है।

Related Articles

Back to top button