
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएम मोदी की उम्र को लेकर दिए गए बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया है। गृहमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र के बाद भी प्रधानमंत्री बने रहेंगे। बीजेपी के संविधान में 75 साल वाली बात नही है।
अमितशाह ने कहा कि मोदी जी प्रधानमंत्री का तीसरा टर्म पूरा करेंगे। नरेंद्र मोदी अभी देश का नेतृत्व करते रहेंगे। देश उनके हांथो में सुरक्षित है।
गौरतलब है गृह मंत्री अमित शाह का ये बयान तब आया जब जेल से रिहा होने के बाद आज दिल्ली केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने को लेकर सवाल खड़ा किया था।
जेल से छूटने के बाद से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्शन मोड में हैं। आज उन्होंने कहा, देश के लिए मेरा सब कुछ कुर्बान है। देश भर में जाकर प्रचार करूँगा। 17 सितंबर को मोदी जी रिटायर होने वाले है क्योंकि PM की उम्र 75 वर्ष होने वाली है. मोदी जी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। 4 जून के बाद मोदी सरकार नहीं बन रही है। हरियाणा, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल झारखंड, यूपी में उनकी सीट कम हो रही है। भाजपा की 220 से 230 सीट आ रही है।









