
अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अब एक और नया बयान दे डाला। एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर के नामांकन के पूर्व एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि विरोधी का गाड़ी में पैसा देखते ही उससे छीन लीजिए।
मऊ-कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का वीडियो वायरल, बोलें- विरोधी की गाड़ी में पैसा देखते ही छीन लीजिए.
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 11, 2024
अरविंद राजभर के नामांकन से पहले की थी जनसभा, विरोधी कह रहा है रुपया बांटकर चुनाव जीतेंगे, रूपया कहीं गाड़ी में दिखे तो लपककर छीन लो, मुझे बताओ मैं भी आ जाऊंगा, मान लो विरोधी की… pic.twitter.com/NfKgnVC1TG
सोनी धाप मैदान में स्थित अपने कार्यकर्ताओं से को संबोधित करते हुए मंच से ओंप्रकाश राजभर ने कहा कि एक विरोधी है वह कह रहा है हम रुपया बांटकर चुनाव जीत जाएंगे। यदि रूपया कहीं गाड़ी में दिखे तो लपक कर छीन लो और मुझे बताओ मैं भी आ जाऊंगा। मान लो 10 लाख रुपया लिए हैं तो थाने को फोन करो और थानाध्यक्ष को 1 लाख रुपए ही बताना तथा 9 लाख रुपए अपने पास रख लो और मौज मस्ती करो।
आप लोगों के सम्मान में इस्तीफा भी दे सकता हूं- राजभर
ओमप्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी से हमने गठबंधन किया है। आप लोगों के सम्मान में इस्तीफा भी दे सकता हूं। जिस दिन आप पर आंच आएगी इस्तीफा दे दूंगा।








