बद्रीनाथ धाम का कपाट खुलने से पूर्व फूलों से सजाया गया, दर्शन के लिए धाम पहुंचने लगे श्रद्धालु

वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदरीविशाल के जयकारों के साथ धाम पहुंचते नजर आए। कपाट खुलने से पहले 15 कुंतल फूलों से मंदिर को सजाया गया है।

केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री के बाद अब बद्रीनाथ धाम के कपाट भी जल्द ही खुलने वाला है। इस उपप्लक्ष्य में शनिवार यानी 11 मई को भगवान बद्रीनाथ की डोली धाम पहुंच गई है। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदरीविशाल के जयकारों के साथ धाम पहुंचते नजर आए। कपाट खुलने से पहले 15 कुंतल फूलों से मंदिर को सजाया गया है।

दरअसल, बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार यानी 12 मई को सुबह छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं, इस चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के बीच भारी उत्साह नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button