दिल्ली में 2 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, आवाजाही के लिए मुख्य द्वार को किया गया बंद

राजधानी दिल्ली से जुड़ी इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जानकारी के मुताबिक दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. वहीं तलाशी अभियान जारी है. पुलिस, बम स्क्वायड मुरारी अस्पताल पर मौजूद.

राजधानी दिल्ली से जुड़ी इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जानकारी के मुताबिक दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. वहीं तलाशी अभियान जारी है. पुलिस, बम स्क्वायड मुरारी अस्पताल पर मौजूद. आवाजाही के लिए मुख्य द्वार को किया गया बंद.

आपको बता दें कि पुलिस के साथ बीडीएस टीम, फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित टीमें पहुंचीं और विस्तृत तलाशी ली. जहां कोई उपकरण नहीं मिला है. ऐसे में जांच के लिए पुलिस बॉम्ब स्क्वाड और अन्य राहत बचाव दल बुरारी अस्पताल पर मौजूद है. और एहतियात के तौर पर लोगों की आवाजाही के लिए मुख्य द्वार को बंद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी भरा मेल आया था. अब बुराड़ी और मंगोलपुरी के सरकारी अस्पताल में बम होने का मेल सामने आया है. इसकी जानकारी शाम 4:23 बजे संजय गांधी अस्पताल, मंगोलपुरी से ईमेल से बम की धमकी मिलने की सूचना मिली है.

Related Articles

Back to top button