
Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी है। प्रदेश के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की सूचना आ रही है। टीम ईवीएम मशीन सही करने में जुटी है। जबकि कन्नौज और कानपुर के मतदान केंद्रों पर भारी बवाल होने का वीडियो सामने आ रहा है। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद होने से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा।
कानपुर के बर्रा 6 स्थित मैपल किड्स स्कूल में महिला पर मतदाताओं को बरगलाने का आरोप लगा है। आरोप पर बीजेपी पदाधिकारियों ने हंगामा और शिकायत की। शिकायत पर महिला को तत्काल बूथ से हटा दिया गया।
शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने चुनाव में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। ज्योत्सना कश्यप का कहना है कि कई जगह पर मतदाता सूची और ईवीएम में गड़बड़ी की जा रही है। जिले के कई जगहों पर मतदान के बहिष्कार पर उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की है। ज्योत्सना कश्यप का कहना है कि इस बार लोगों के पास कई मुद्दे हैं। जिनको लेकर मतदाता वोट कर रहे हैं। सपा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप जिले के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर जाकर जायजा ले रही हैं।









