”एक तरफ रामद्रोही हैं, दूसरी तरफ रामभक्त”बांदा में CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

हमारी सरकार ने युवा हाथ में टैबलेट दिया है.एक तरफ रामद्रोही हैं, दूसरी तरफ रामभक्त है. बुंदेलखंड विकास से वंचित नहीं रहेगा.

बांदा- लोकसभा चुनाव की वजह से सभी राजनीतिक दल सियासी मैदान में अपनी पार्टी को जीताने के लिए जी-जान से लगे हुए है.

लगातार उत्तर प्रदेश में प्रचार-प्रसार के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है.इसी कड़ी में सीएम योगी भी यूपी के कई जिलों के दौरे पर आज रहे. सीएम योगी ने बांदा जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि हिंदू आस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे. देश में मोदी लहर अब सुनामी बन गई है.सपा युवाओं के हाथ में तमंचा पकड़ाती थी.

हमारी सरकार ने युवा हाथ में टैबलेट दिया है.एक तरफ रामद्रोही हैं, दूसरी तरफ रामभक्त है. बुंदेलखंड विकास से वंचित नहीं रहेगा.हम हर घर नल से जल योजना लाए.बुंदेलखंड के लोग अब प्यासे नहीं रहेंगे.

Related Articles

Back to top button