युवक को लोगों ने मुंह काला करके जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया, खंबे से बांधकर की क्रूरता

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूँ से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक को कुछ लोगों ने मुंह काला करके जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया. काला मुंह करके जूते की माला पहनाकर गांव में घूमाने का वीडियो हुआ वायरल.

Desk : उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूँ से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक को कुछ लोगों ने मुंह काला करके जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया. काला मुंह करके जूते की माला पहनाकर गांव में घूमाने का वीडियो हुआ वायरल. पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर की कार्रवाई की मांग.

आपको बता दें कि पीड़ित युवक का आरोप है कि गांव लाकर खंबे से बांधकर मल और पेशाब पिलाई और सारी रात मारपीट की. पीड़ित ने शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही एक युवक की पत्नी अपनी मर्जी से उसके साथ पांच माह पहले चली गई थी.

वही पीड़ित युवक और महिला हिमाचल प्रदेश में साथ रहकर नौकरी करने लगे. वहीं बीते 4 मई महिला का पति और ग्रामीण पीड़ित युवक के पास पहुंचे और हिमाचल प्रदेश से गांव ले आए. काला मुंह करके गले में जूता चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया और वीडियो हुआ वायरल, बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

Related Articles

Back to top button