LokSabha election 24: अमेठी के दौरे पर प्रियंका गांधी, कई नुक्कड़ सभाओं और जनसभाओं में होंगी शामिल

प्रियंका आज तिलोई विधानसभा में नुक्कड़ सभाएं करेंगी.फुरसतगंज, पीढी, सरायमहेशा और शाहमऊ में नुक्कड़ सभा करेंगी.

अमेठी- लोकसभा चुनाव की वजह से सियासी गलियारों में खूब उथल-पुथल मची हुई है.सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी दल एक दूसरे पर खूब हमलावर है.उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों के बीच में जुबानी जंग भी तेजी से चल रही है.

इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी के दौरे पर है. प्रियंका आज तिलोई विधानसभा में नुक्कड़ सभाएं करेंगी.फुरसतगंज, पीढी, सरायमहेशा और शाहमऊ में नुक्कड़ सभा करेंगी. मोहनगंज, तिलोई, रस्तामऊ,राजाफत्तेपुर में जनसभा करेंगी.

बता दें कि कांग्रेस महासचिव 15 मई को चुनाव प्रचार में जुट जाएगी.साथ ही कल भी कई नुक्कड़ सभाओं और जनसम्पर्क प्रियंका गांधी लोगों से जुड़ने के अपने प्रयास को और आगे बढ़ाएंगी.

Related Articles

Back to top button