PM MODI के नामांकन में NDA ने दिखाई एकजुटता, विदेशों में हो रही चर्चा

पीएम मोदी के नामांकन में देश ही नही विदेशों में देखा जा रहा था। इसके लिए बीजेपी के एनआरएआई टीम ने खास व्यवस्था की थी।

वाराणसी: 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन किया। पीएम मोदी के नामांकन में जहां एक तरफ बीजेपी के शीर्ष नेता गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री मौजूद रहे। पीएम के नामांकन में सबसे अहम NDA गठबंधन की एकजुटता देखने को मिली। पीएम मोदी के नामांकन से पहले बीजेपी गठबंधन के तमाम नेता गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। उनकी अगवानी में पहले से ही जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। वही कुछ समय पश्चात बाबा काल भैरव का दर्शन कर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे पीएम मोदी के अपने प्रस्तावकों से आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल किया।

पीएम मोदी के नामांकन के बाद NDA गठबंधन के तमाम नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दिया। वही सभी नेता एक साथ पीएम मोदी के साथ जिला कलेक्ट्रेट से बाहर निकले। एक साथ एनडीए के सभी नेताओं ने पीएम मोदी की अगुवाई में एक बार फिर सरकार बनाने का संदेश देते हुए मीडिया के कैमरों के सामने आए। पीएम मोदी ने एनडीए के घटक दलों के नेताओं का अभिनंदन कर उनका नामांकन में आने के लिए आभार जताया। तो वही पीएम ने विभिन्न राज्यों से आए मुख्यमंत्रियों और केंद्र सरकार व राज्य सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधियों से विदा लेकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हुए।

पीएम मोदी के नामांकन में पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश के सभी सीट पर एनडीए की जीत और देश में एक बार फिर पीएम मोदी के अगुवाई वाली सरकार बनने का दवा किया, तो वही आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने देश में बीजेपी और एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत की बात कह इस बार 400 से अधिक सीट बीजेपी के आने का दावा किया। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ सी शिंदे ने महाराष्ट्र के सभी 48 सीट पर एनडीए के झोली में आने की बात कही।

पीएम मोदी के नामांकन में देश ही नही विदेशों में देखा जा रहा था। इसके लिए बीजेपी के एनआरएआई टीम ने खास व्यवस्था की थी। बीजेपी की एनआरआई टीम के जनरल सेक्रेटरी डी.के.त्यागी भी वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन और रोड शो के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया किया हजारों कार्यकर्ता वाराणसी सहित देश के विभिन्न संसदीय सीट पर बीजेपी को जीत दिलाने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में अप्रत्याशित विकास कार्य हुए है और वाराणसी के विकास की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी किया जाता है। इस बार सिर्फ भारत में ही अबकी बार 400 पार का नारा नही , बल्कि बीजेपी एनआरआई टीम विदेशों में भी इस नारे के साथ सभी एनआरआई को जोड़ने का कार्य कर रही है।

Related Articles

Back to top button