Sitapur : सामूहिक हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, अजीत ने ही उतारा था सभी को मौत के घाट…

इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं की उसकी पत्नी के खाते से घटना के पहले निकली मोटी रकम कहां गई और किस इरादे से निकाली गई थी...

सीतापुर हत्याकांड पर जांच में जो कुछ भी खुलासा हुआ है उसने पुलिस को ही सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। अब गुरुवार यानी 16 मई को एक बार फिर सीतापुर पुलिस ने अपनी पहले की थ्योरी पर मिट्टी डाल दी। जिसके बाद ऐसा प्रतीत होता है कि सीतापुर में एक ही परिवार के 6 लोगों के सामूहिक मर्डर केस को पुलिस विभाग ने लीप पोतकर किसी तरह अपने अंजाम तक पहुंचा दिया।

दरअसल, इस पूरे मामले पर खुलासा करते हुए आज IG रेंज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि, “चूंकि अजीत सिंह कर्ज में डूबा था इसलिए उसने परिवार में सबको मार डाला। लेकिन इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं की उसकी पत्नी के खाते से घटना के पहले निकली मोटी रकम कहां गई और किस इरादे से निकाली गई थी।

पुलिस के आज के खुलासे में झोल ही झोल…

डीजीपी ने अपने स्तर पर भी इस सनसनीखेज मामले को फौरी तौर पर नोटिस इत्यादि देकर निपटा दिया। इस घटना को लेकर सीतापुर में लोगों में नाराजगी है। एक पूरा का पूरा परिवार मार डाला गया लेकिन पुलिस रोज नई कहानियों के साथ आती है। फिलहाल इस मामले में ताजा अपडेट के तहत इस पूरे मामले में सीतापुर पुलिस ने अब बड़े भाई अजीत सिंह को आरोपी करार दिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस के तहत उसी ने छोटे भाई के पूरे परिवार और अपनी मां की हत्या कर दी थी।

Related Articles

Back to top button