इंद्रजीत सरोज पर दर्ज केस को वापस लेंगे राजा भैया, आपत्तिजनक टिप्पणी का था मामला

MP/MLA कोर्ट विचाराधीन केस राजा भैया अब वापस लेंगे.राजा भैया के वकील न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश करेंगे.

प्रतापगढ़- लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के पहले उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी की नजरें राजा भैया के प्रभाव वाली कौशांबी और प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर टिकी हुई हैं.साथ ही ये भी सत्ता पक्ष और विपक्ष में से राजा भैया किसी को समर्थन देंगे भी या फिर वो एकला चलो की ओर आखिरकार बढ़ ही जाएंगे.

खैर जो भी हो अभी प्रदेश के सियासी बयार में राजा भैया का नाम खूब चल रहा है.इसी कड़ी में राजा भैया से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है किराजा भैया इंद्रजीत सरोज पर दर्ज केस को वापस लेंगे.2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान इंद्रजीत पर केस दर्ज हुआ था. इंद्रजीत ने राजा भैया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बाद में राजा भैया की तरफ से मानहानि का केस दायर हुआ था.

MP/MLA कोर्ट विचाराधीन केस राजा भैया अब वापस लेंगे.राजा भैया के वकील न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश करेंगे. 13 मई को इंद्रजीत ने बेटे पुष्पेंद्र के साथ मुलाकात की थी.बता दें कि कौशांबी सीट से पुष्पेंद्र सरोज सपा प्रत्याशी बनाए गए हैं.

इंद्रजीत सरोज केस के मामले को लेकर अब ये कयास लगाए जा रहे है कि हो सकता है कि राजा भैया समाजवादी पार्टी के समर्थन में आ जाए.

Related Articles

Back to top button