कुंडा किसी की जागीर नहीं….लोकतंत्र में कोई भी राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होता, अनुप्रिया पटेल का राजा भैया पर बड़ा हमला !

जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होता है। कुंडा किसी की जागीर नहीं है।

प्रतापगढ़: लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल चुनाव प्रचार करने राजा भैया के गढ़ कुंडा पहुंची। चुनावी सरगर्मी के बीच रजवाड़ों पर अनुप्रिया पटेल ने बड़ा हमला बोला है। जनसभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा बोला है, जो चर्चाओं में आ गया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होता है। कुंडा किसी की जागीर नहीं है।

राजा भैया का नाम लिए बिना अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कुंडा किसी की जागीर नहीं है। कुंडा की जनता ये बता चुकी है। ये देश अब संविधान से चलता है ना कि किसी की हुकूमत से। स्वघोषित राजाओं को लगता है कुंडा उनकी जागीर है। उनके इस भ्रम को तोड़ने का अवसर आ गया है। अब राजा ईवीएम के बटन से पैदा होता है। राजा और रंक बनाना मतदाता के हाथ में है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार में गुंडे व माफिया थर-थर कांप रहे है।

बता दें कि लोकसभा के पांचवें चरण में भाजपा नेताओं ने भी राजा भैया के महल बेंती किले में जाकर उनसे मुलाकात की थी और इस चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की बात कही थी। लेकिन राजा भैया ने सपा उम्मीदवारों को समर्थन देने के संकेत दे दिए, जिसके बाद से ही यूपी की सियासत में हलचल और तेज हो गई थी। इसी बीच आज कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया के इलाके यानी प्रतापगढ़ में चुनाव प्रचार पहुंची थी।

Related Articles

Back to top button