
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी है. मुंबई में भी बॉलीवुड कलाकार मतदान करने में लगे हुए है.बता दें कि 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर आज मतदान जारी है.
मुंबई में कई अभिनेताओं ने आज वोट डाला है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग हो रही है.
इसी कड़ी में अभिनेता धर्मेंद्र देओल ने जुहू के जमनाबाई नर्सी स्कूल में वोट डाला है. इस दौरान 88 साल के धर्मेंद्र खासा उत्साह में नजर आए. लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में औसतन 6.33 प्रतिशत मतदान हुआ.
वोट की अपील वाले सवाल पर अभिनता धर्मेंद्र ने कहा, “जनता जानती है कि कैसे एक अच्छा भारतीय बनना है और भारत कैसे आगे ले जाना है… मुझे यकीन है वे एक अच्छे भारतीय हैं…”









