
दिल्ली- दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. आतिशी ने बीजेपी पार्टी पर फिर से आरोप लगाए है.
आतिशी ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी,पीएम को केजरीवाल से डर लगता है. पता है AAP का सामना नहीं कर सकते है.केजरीवाल को फर्जी केस में जेल भेज दिया.
जेल में उनकी दवा, इंसुलिन बंदकर दिया था.SC के आदेश से केजरीवाल को जमानत मिली.उनके जेल से बाहर आने से बीजेपी डर गई है. केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची जा रही है.









