”ईवीएम से राजा नहीं जनसेवक पैदा होता है”…वोट के बाद राजा भैया ने विनोद सोनकर के खिलाफ खुलकर बोला

राजा भैया ने विनोद सोनकर के खिलाफ खुलकर बोला है.राजा भैया ने कहा कि सिटिंग MP के लिए एंटी इनकबेंसी है. BJP सांसद के लिए भारी नाराजगी है.

प्रतापगढ़- लोकसभा चुनाव के बीच राजा भैया सुर्खियों बने हैं. यूपी में 5वें चरण की वोटिंग में भी शुरु हो गई है. प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक राजा भैया ने मतदान कर दिया है.

राजा भैया ने कुंडा में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान अनुप्रिया पटेल के बयान पर राजा ने नाराजगी जताई.

राजा भैया ने विनोद सोनकर के खिलाफ खुलकर बोला है.राजा भैया ने कहा कि सिटिंग MP के लिए एंटी इनकबेंसी है. BJP सांसद के लिए भारी नाराजगी है.

जनसेवक की आयु 5 साल ही होती है.5 साल बाद जनता फिर से तय करती है. ईवीएम से राजा नहीं जनसेवक पैदा होता है.

Related Articles

Back to top button