Uttarakhand: सोनप्रयाग में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हुए बंद

सोनप्रयाग में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई दिखी. केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में भीड़ दिखाई दी.

देहरादून- चारधाम की यात्रा के लिए हजारों श्रद्धालु जोश से भरे हुए दिखाई दे रहे है. केदारनाथ धाम जाने के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है. यात्रा में पहुंचने वालों लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है.सोशल मीडिया पर भी जो यात्रा से जुड़े वीडियो आ रहे है. वो खचाखच लोगों से हमेशा की तरह भरे हुए दिखाई दे रहे है.

इसी कड़ी में सोनप्रयाग में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई दिखी. केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में भीड़ दिखाई दी.गुप्तकाशी से सोनप्रयाग की दूरी 24 किलोमीटर है. 24 किलोमीटर की दूरी 12 घंटे में भी पूरी नहीं हो पाई है.भीड़ देखते हुए 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद किए गए है.

केदारनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.ताकि आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो. इसी के साथ उच्च अधिकारियों की ओर से निर्देश दिए गए है कि केदारनाथ धाम दर्शन करने आ रहे सभी श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जाए. तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली सहित अन्य सभी सुविधाएं प्रदान की जाए. हर यात्री धाम आकर एक अच्छा संदेश लेकर जाए. यह बात सचिव स्वास्थ्य एवं प्रभारी सचिव केदारनाथ यात्रा आर राजेश कुमार ने अधिकारियों से कही.

Related Articles

Back to top button