Election2024: भाजपा के सांसदो ने मात्र 33% ही खर्च किया…आप नेता जैस्मिन शाह का BJP पर बड़ा आरोप

जैस्मिन शाह ने कहा, भाजपा के सांसदों ने मात्र 33% ही खर्च किया जो पूरे देश में सबसे कम है। उन्होंने कहा, "भाजपा ने दिल्ली में पिछले 5 वर्ष में ऐसे सांसद दिए

Lok Sabha Election 2024: AAP वरिष्ठ नेता जैस्मिन शाह ने दिल्ली में बीजेपी सांसदो की अपने क्षेत्रों में विफलता पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा, पिछले पांच सालो में दिल्ली में भाजपा के सांसदो को MP LAD स्कीम के तहत मिले 124 करोड़ रुपए जिस में से 81 करोड़ तो खर्च ही नही किए।

जैस्मिन शाह ने कहा, भाजपा के सांसदों ने मात्र 33% ही खर्च किया जो पूरे देश में सबसे कम है। उन्होंने कहा, “भाजपा ने दिल्ली में पिछले 5 वर्ष में ऐसे सांसद दिए जिन्होंने ने दिल्ली के लोगों के लिए एक भी काम नही किया”

उन्होंने कहा, भाजपा पिछले दो महीने से गाली-गलोच और इधर-उधर की बाते करके, हिंदू-मुसलमान, मंगलसूत्र, गाय, भैंस करके लोगो का ध्यान भटका रही है। केवल आम आदमी पार्टी ही इस देश में इकलौती पार्टी है, जो अपने कामों के बलबूते पर वोट मांगती है।

Related Articles

Back to top button