
एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के घर खुशियों की किलकारी गूंजी है। अभिनेत्रीं मां बन चुकी है। और उन्हें बेटा हुआ है। प्रेगनेंसी की न्यूज सामने आने के बाद से ही फैंस इस दिन का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे। अब जब से अभिनेत्रीं ने लोगों के साथ इस खबर को शेयर किया तब से ही सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है। यामी ने बताया कि उन्होनें 10 मई को बेटे को जन्म दिया। और यें दिन अक्षय तृतीया का था जो कि हिंदु धर्म में काफी शुभ माना गया है।
बता दें कि यामी गौतम और फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर ने अपने बेटें को एक बहुत ही यूनीक नाम दिया है। उन्होनें अपने बेटें का नाम ‘वेदोविद्’ रखा है। जिसका अर्थ है, ‘वेदों को जानने वाला’। वेद एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ हिंदु धर्म में ज्ञान या पवित्र ग्रंथ है। वहीं विद् का मतलब है किसी चीज का ज्ञान होना। इस नाम का अर्थ बेहद अनोखा है, जो कि इस नाम को भी काफी यूनीक बनाता है।
आपको बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर 4 जून 2021 को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने कोरोना की वजह से एक प्राइवेट वैडिंग की थी। और अब शादी के 3 साल बाद दोनों ने अपने पहले बेटे की जानकारी लोगों के साथ शेयर की। आदित्य धर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल पड़े हैं। हम अपने बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही इस वक्त हम इस आशा और विश्वास से भरे हैं कि वो देश के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा’। इस खबर के बाहर आने के बाद फैंस के साथ-साथ कई बड़े सितारों ने भी कपल को बधाई दी।









