Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम फिर लेगा करवट, पूर्वी इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पू्र्वांचल में अगले तीन दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है.

Weather Update: उत्तर प्रदेश हो..या दिल्ली हो…या फिर देश का कोई दूसरा कोना,भीषण गर्मी ने हर किसी को परेशान कर रखा है.तपती धूप की वजह से लोगों ने बाहर निकलना बंद कर दिया है.पारा धीरे-धीरे करके और ज्यादा बढ़ रहा है.यूपी के कई जिलों में तापमान 48 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.

ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पू्र्वांचल में अगले तीन दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है. हालांकि इस दौरान पश्चिमी यूपी में गर्म हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा.

मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और उसके आसपास के इलाकों में लू बढ़ने की संभावना है.इन जिलों में लू को लेकर रेड अलर्ट है. 23 और 24 मई को ही पूर्वी यूपी में बारिश होने के आसार है.

खैर यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है.

Related Articles

Back to top button