
लखनऊ– प्रदेश में बीजेपी पार्टी के दिग्गजों का धुआंधार तरीके से प्रचार जारी है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में नेताओं की ओर से चुनावी रण में प्रचार-प्रसार जारी है. और लोकसभा चुनाव के रण को जीतने के लिए विपक्षी दलों पर भी सत्ता पक्ष के लोग हमलावर हो रहे है.
इतने ज्यादा सियासी हंगामे के बीच में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 4 जिलों के प्रवास पर रहेंगे.बता दें कि सीएम योगी महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर में प्रचार करेंगे.सुबह 11.35 बजे महराजगंज के फरेंदा में जनसभा होगी.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 23, 2024
➡CM योगी कल 4 जिलों के प्रवास पर रहेंगे
➡महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर में करेंगे प्रचार
➡सुबह 11.35 बजे महराजगंज के फरेंदा में जनसभा
➡दोपहर 12.50 बजे साखोपार, कुशीनगर में जनसभा
➡दोपहर 01.50 बजे देवरिया के गढ़रामपुर में जनसभा
➡दोपहर 3 बजे देवरिया के बरहज… pic.twitter.com/4NvCseSSE2
दोपहर 12.50 बजे साखोपार, कुशीनगर में जनसभा होगी.इसके बाद दोपहर 1.50 बजे देवरिया के गढ़रामपुर में जनसभा करेंगे. फिर 3 बजे देवरिया के बरहज में जनसभा करेंगे.उसके बाद गोरखपुर के पिपराइच में जनसभा होगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ का आज महराजगंज के दौरे पर भी रहेंगे.यहां पर सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित है.
बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में सभा करेंगे. फरेंदा के सेठ आनंद राम जयपुरिया कॉलेज में सभा करेंगे.








