
आज राजस्थान रॉयल्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल्स में एन्ट्री के लिए मुकाबला होने वाला है.आज का ये मुकाबला देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित है.ये मैच तामिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
बता दें कि इस मैच में जो टीम जीतेगी वो रविवार को कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईप एल 2024 फाइनल्स खेलेगी.
इसी बीच बहुत से क्रिकेट प्रशंसको के मन में यह सवाल उमड़ रहा है कि अगर फाइनल्स के दिन बारिश हो गई तो आखिर क्या होगा?
आपको बता दें,कि मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई में रविवार को बारिश होने की संभावना मात्र 2 प्रतिशत है. उस दिन का तापमान 30-35 डिग्री तक हो सकता है.इसलिए अधिकतम संभावना यही है कि बारिश नहीं होगी और मैच पूरा खेला जाएगा . तो सभी फैन्स एकदम निश्चिंत हो सकते हैं.उन्हें मैच के खेले जाने को लेकर परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है.
हालांकि,दुर्भाग्य से सारे अनुमान और आकड़ों के खिलाफ जाकर बारिश हो जाती है, तो व्यूअर्स को ओवरों में कटौती देखने मिल सकती है. इसी के साथ मैच की समय सीमा लगभग 2 घंटे तक की जा सकती है और दोनों टीमों का 5-5 ओवर का मैच कराया जा सकता है .
इसके अलावा फील्ड की या मौसम की हालत काफ़ी बिगड़ जाती है तो सुपर ओवर कराकर विजेता टीम चुनी जा सकती है. और यदि किसी और कारण से यह भी संभव न हो पाया तो प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स के +0.273 के रन रेट के मुकाबले सनराईजर्स हैदराबाद अपने 0.414 के रन रेट के साथ कोलकता नाइट राइडर्स के साथ फाइनल्स खेलेगी .









