
प्रयागराज- सपा नेता आजम खान पर संकट के बादल अब कम मंडराते हुए दिखाई दे रहा है. दरअसल, आजम खान एंड फैमिली को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है.आजम खान, पत्नी और बेटे को हाईकोर्ट से जमानत मिली है.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 24, 2024
➡आजम खान और उनके परिवार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
➡हाईकोर्ट ने आजम खान की सजा पर रोक लगाई
➡हाईकोर्ट ने 7 साल की सजा पर लगाई रोक
➡अब्दुल्ला आजम जन्म प्रमाण पत्र मामले में राहत#prayagraj @AzamKhan022 #latestnews #bharatsamachar pic.twitter.com/VKm4CoypLo
जन्म प्रमाण पत्र मामले में पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुला आजम को जमानत मिली है. हाईकोर्ट ने आजम खान की सजा पर भी रोक लगाई है. हाईकोर्ट ने आजम की 7 साल की सजा पर रोक लगाई है.
लेकिन दूसरी ओर तंजीम फातिमा, अब्दुल्ला आजम की सजा पर रोक नहीं लगाई गई है. रामपुर की MP/MLA कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई थी. आजम की सजा पर रोक, पत्नी, बेटे की सजा बरकरार रहेगी.









