
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज सुल्तानपुर सीट से प्रत्याशी मेनका गांधी ने भारत समाचार पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बातचीत की. उन्होनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुल्तानपुर में नही आने पर बोलीं है कि मैं पीएम मोदी को परेशान नहीं करना चाहती हूं. उन्होंने मुझे जीत के लिए एक पत्र लिखा था.
आपको बता दें कि मेनका गांधी नें कहा विपक्ष ने यंहा जाति के आधार पर प्रत्याशी उतारा है. सुल्तानपुर की सीट के लिए मैं पूर्ण आश्वस्त हूं. भाजपा का जो आंकड़ा है वो ज़रूर पूरा होगा. ‘जनता को काम के आधार पर वोट करना चाहिए‘. भाजपा का जो आंकड़ा है वो ज़रूर पूरा होगा. सुल्तानपुर की जनता को बिना जाति के आधार पर वोट करना चाहिए. ऐसे सांसद को वोट करे जो उनके काम आए. सपा ने जिन प्रत्याशियों को यहां से उतारा है वो चुनाव लड़ के यहां से चले जाएंगे. उसके बाद यहां की जनता का विकास कौन करेगा.
ऐसे में मोदी के सुल्तानपुर में न आने पर मेनका गांधी बोली ‘मैं प्रधानमंत्री को परेशान नहीं करना चाहती थी, वो अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. उन्होंने मुझे जीत के लिए एक पत्र लिखा था. विपक्ष ने यहां से जाति के आधार पर प्रत्याशियों को उतारा है. विपक्ष वोटर को जातियों में बांटने की कोशिश करी है कि अपने आप में बिलकुल ग़लत है. जिसका मैं विरोध करती हूं. सुल्तानपुर की सीट के लिए मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं.









