
लखनऊ- देश के साथ उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का मुकाबला काफी ज्यादा कांटे का होने वाला है. सियासी रण में दिग्गज नेता एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई देंगे.
आज देशभर में 6वें चरण का मतदान शुरु हो गया है. 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों वोटिंग हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, झारखंड की चार सीटों, ओडिशा की छह सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होगा.
इसके साथ ही ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग हो रही है. शनिवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच मतदान होगा. मतदान के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. इस चरण में कुल 11.13 करोड़ मतदाता 889 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.









