छठवें चरण के मतदान के लिए पीएम का निवेदन,गृहमंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट,देंखे क्या कहा?

मतदान को लेकर पीएम ने कहा कि छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है. अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं.

दिल्ली- उत्तर प्रदेश के साथ देश की राजधानी दिल्ली में भी दिग्गजों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. कौन इस लोकतंत्र के महापर्व की जंग को जीतने में कामयाब हो पाएगा,ये देखने वाली बात होगी. पर आज 6वें चरण के मतदान के लिए पीएम ने निवेदन किया.

मतदान को लेकर पीएम ने कहा कि छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है. अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं.

एक-एक वोट मायने रखता है. आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है.लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है. जब चुनाव में जनता-जनार्दन की भागीदारी होती है. माताओं-बहनों और बेटियों,युवा वोटरों से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.

वहीं पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने मतदान करने की अपील की है.दिल्ली के सभी बहनों-भाइयों से मतदान की अपील की है.भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने के लिए मतदान करें.

Related Articles

Back to top button