लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण के चुनाव की मतदान आज (25 मई) को जारी है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में आज (शनिवार) को उत्तर प्रदेश के 14 सीटों पर सुबह सात बजे से शुरू हो चूका है. इस बीच निर्वाचन आयोग की तरफ से तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया है. जिसके तहत यूपी के यूपी में 3 बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान हुआ है.
आपको बता दें कि देश में इसी बीच चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला भी लागातार जारी है. वहीं, चुनाव आयोग ने जो जानकारी दी है उसके तहत 3 बजे तक की मतदान प्रतिशत का पूरा आंकड़ा दिया है.
ऐसे में 3 बजे तक 44 प्रतिशत. अंबेडकर नगर में जबरदस्त माहौल है. बंपर वोटिंग हो रही है। 50 प्रतिशत पार. फूलपुर में उत्साह गायब। 40 आंकड़ा भी पार नहीं.
यहां देखें पूरा आंकड़ा
- यूपी
- यूपी में 3 बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान
- सुल्तानपुर में 3 बजे तक 45.31 प्रतिशत मतदान
- प्रतापगढ़ में 3 बजे तक 41.87 प्रतिशत मतदान
- भदोही में 3 बजे तक 42.39 प्रतिशत मतदान
- अंबेडकरनगर में 3 बजे तक 50.01 प्रतिशत मतदान
- बस्ती में 3 बजे तक 47.03 प्रतिशत मतदान
- मछलीशहर में 3 बजे तक 43.89 प्रतिशत मतदान
- जौनपुर में 3 बजे तक 43.75 प्रतिशत मतदान
- इलाहाबाद में 3 बजे तक 41.04 प्रतिशत मतदान
- फूलपुर में 3 बजे तक 39.46 प्रतिशत मतदान
- श्रावस्ती में 3 बजे तक 43.50 प्रतिशत मतदान
- डुमरियागंज में 3 बजे तक 43.96 प्रतिशत मतदान
- संतकबीरनगर में 3 बजे तक 43.49 प्रतिशत मतदान
- लालगंज में 3 बजे तक 44.63 प्रतिशत मतदान
- आजमगढ़ में 3 बजे तक 45.38 प्रतिशत मतदान
वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 3 बजे तक 44.58 प्रतिशत मतदान हुआ है.
यहां देखें पूरा आंकड़ा
- दिल्ली
- दिल्ली में 3 बजे तक 44.58 प्रतिशत मतदान
- उत्तर पश्चिम दिल्ली में 3 बजे तक 44.78 प्रतिशत मतदान
- उत्तर पूर्वी दिल्ली में 3 बजे तक 47.85 प्रतिशत मतदान
- चांदनी चौक में 3 बजे तक 43.24 प्रतिशत मतदान
- दक्षिण दिल्ली में 3 बजे तक 42.96 प्रतिशत मतदान
- नई दिल्ली में 3 बजे तक 42.17 प्रतिशत मतदान
- पश्चिम दिल्ली में 3 बजे तक 44.91 प्रतिशत मतदान