शाहजहांपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, हादसे में 11 श्रद्धालुओं की हुई दर्दनाक मौत, CM योगी ने लिया हादसे का संज्ञान

प्राइवेट बस के ऊपर पत्थर से भरा ट्रक पलट गया. हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए है.

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया.बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस के ऊपर पत्थर से भरा ट्रक पलट गया. हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए है.

सीतापुर से उत्तराखंड के टनकपुर बस जा रही थी. और सभी श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम जा रहे थे.घायलों को इलाज के लिए किसी तरीके से अस्पताल में भर्ती कराया गया.इस हादसे की सूचना मिलते ही डीएम उमेश प्रताप सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे.

वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा ने घायलों का हालचाल जाना. ये थाना खुटार क्षेत्र के स्टेट हाईवे की घटना है.

दूसरी ओर इस मामले का मुख्यमंत्री योगी ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया है.शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश है.

मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए.घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

Related Articles

Back to top button