Lucknow Traffic Diversion: सावधान! बड़े मंगलवार के चलते 28 मई और 4, 11 व 18 जून को यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें लिस्ट

आईटी चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात हनुमान सेतु मंदिर की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल चौराहा/निशातगंज होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जा सकेगे।

Lucknow Traffic Diversion: बड़ा मंगल आज से शुरू हो चुका है। ऐसे में विभिन्न हनुमान मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना किया जाता है एवं मुख्य रूप से नया एवं पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज तथा हनुमान सेतु मंदिर में विशाल मेला का आयोजन किया जाता है। जगह-जगह भंडारे होंगे। पांडाल लगेंगे। यातायात प्रभावित न हो इसके लिए प्रत्येक बड़े मंगलवार 28 मई और 4, 11 व 18 जून को यातायात परिवर्तित रहेगा। ट्रैफिक डायवर्जन रात्रि 12.00 बजे से समाप्ति तक रहेगा।

यातायात डायवर्जन

1.सीतापुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज/सिटी बस आदि पुरनियॉ रेलवे क्रासिंग एवं डालीगंज रेलवे क्रासिंग से कपूरथला तथा आई0टी0 चौराहा की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह यातायात मड़ियॉंव ओवरब्रिज से पुरनियॉं रेलवे क्रासिंग, डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से पक्का पुल, शाहमीना या इन्जीनियरिंग कालेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया, विकास नगर मोड़, रहीम नगर, वायरलेस चौराहा महानगर, बादशाहनगर, संकल्प वाटिका, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

2.कैसरबाग/हजरतगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज/सिटी बस आदि सुभाष चौराहे से आईटी, कपूरथला की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहे से क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्कापुल से दाहिने डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज, पुरनियॉं रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से मड़ियॉंव/चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

3.कुर्सी रोड की ओर से आने वाला सामान्य यातायात विष्णुपुरी कॉलोनी व हीवेट पालीटेक्निक (रहीम नगर) चौराहा से नीरा नर्सिंग होम की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात हीवेट पॉलिटेक्निक (रहीम नगर) चौराहा, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाहनगर, निशातगंज, सिकंदराबाद होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।

4.आई0टी0 चौराहा से रोडवेज/सिटी बस विवेकानंद पॉलीक्लिनिक निराला नगर से विवेकानन्द ओवरब्रिज से कपूरथला होते हुए अलीगंज की ओर की ओर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात अयोध्या रोड, सेन्ट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा, हीवेट पालीटेक्निक से विष्णुपुरी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

5.सहारा टावर (नगर निगम जोन-3 कार्या0) तिराहे से अलीगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात सहारा टावर तिराहे से दाहिने 50 मीटर आगे तिराहे से बायें सहारा टावर के पीछे से साईं मन्दिर तिराहा से दाहिने निरालानगर ओवरब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

6.आईटी/निराला नगर की ओर से आने वाले कामर्शियल वाहन आटो, विक्रम, चार पहिया एवं दो पहिया वाहन आदि निराला नगर तिराहे से कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात निराला नगर तिराहे से बांये चौराहा नम्बर-08 से डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज, अलकापुरी, पुरनिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

7.छन्नी लाल चौराहा से कपूरथला की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात वायरलेस चौराहा/सेन्ट्रल बैंक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

8.सॉंई मंदिर अलीगंज तिराहे की ओर से कोई भी यातायात कपूरथला चौराहा की ओर नहीं आ सकेगा बल्कि यह यातायात तिराहे से बांये प्रगति बाजार के पीछे से सहारा टावर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

9.अल्कापुरी तिराहे से कपूरथला चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात अलकापुरी ओवरब्रिज, चौराहा न0 8 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

10.सुशीला देवी स्मृतिका से शालीमार कटिंग से हनुमान सेतु की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात शालीमार कटिंग से दाहिने होते हुए गन्तव्य को जा सकेगी किन्तु हनुमान सेतु पेट्रोल पंप तिराहे से शालीमार/सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे की तरफ सामान्य यातायात जा सकेगी।

11.आईटी चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात हनुमान सेतु मंदिर की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल चौराहा/निशातगंज होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जा सकेगे।

Related Articles

Back to top button