अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत 7 दिन बढ़ाने वाली याचिका खारिज 

केजरीवाल ने पीईटी, सीटी स्कैन और कई टेस्ट का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत को एक हफ्ते तक बढ़ाने की मांग की थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। केजरीवाल के अंतरिम जमानत वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि आप चीफ जस्टिस के पास जाइए। बता दें कि सीएम केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत मिली थी।

केजरीवाल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अंतरिम जमानत को सात दिन के लिए बढ़ाने की मांग की थी। एएस ओक की अध्यक्षता वाली बेंच ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने केजरीवाल की ओर से याचिका दाखिल करने पर भी सवाल खड़े किए। एएस ओक की बेंच ने कहा, 17 मई को मुख्य मामले पर आदेश सुरक्षित रखा गया है। उस बेंच के एक न्यायाधीश सदस्य पिछले सप्ताह अवकाशकालीन बेंच में थे। उस समय अपनी मांग क्यों नहीं रखी। 

केजरीवाल ने पीईटी, सीटी स्कैन और कई टेस्ट का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत को एक हफ्ते तक बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने दावा किया है कि गिरफ्तारी के बाद उनका सात किलो वजन कम हुआ। उन्होंने कहा यह किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। अभी कई टेस्ट करवानी है। 

Related Articles

Back to top button