T20 World Cup : सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी , बताई 4 टीमें जो पहुंचेंगी सेमी फाइनल्स में

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने भारत , इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया, और वेस्टइंडीज की टीम के सेमी फाइनल्स में पहुंचने की भविष्यवाणी की है.

टी 20 वर्ल्ड कप को शुरू होने मे अब बस कुछ ही समय बाकी है. सभी फैंस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान लिटिल मास्टर( सुनील गावस्कर) ने एक भविष्यवाणी की है. गावस्कर मे ऐसी चार टीमों के नाम बताएं हैं जो वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल्स में पहुंच सकती हैं. सभी फैन्स जानते ही होंगे कि टी 20 मेन्स वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होने वाली है. बता दें कि होने वाले वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच 5 जून को खेलेगी.

बता दें कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने भारत , इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया, और वेस्टइंडीज की टीम के सेमी फाइनल्स में पहुंचने की भविष्यवाणी की है.

अब तक भारत टीम के 4 मैच का शेड्यूल जारी किया जा चुका है :
5 जूनभारत Vs आयरलैंड, (स्थान- न्यूयॉर्क)
9 जूनभारत Vs पाकिस्तान, (स्थान- न्यूयॉर्क)
12 जूनभारत Vs यूएसए, (स्थान- न्यूयॉर्क)
15 जूनभारत Vs कनाडा, (स्थान- फ्लोरिडा)

बता दें, कि ये सभी मैच रात 8 बजे से खेले जाएंगे.

भारत टीम के वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो टीम ने हर बार शानदार प्रदर्शन किया है. साल 2007 में टीम कप को घर लाने में सफल भी रही थी. इसी बीच सभी भारतीय एक बार फिर भारत टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की चाह लगाकर बैठे हैं.

Related Articles

Back to top button