
लखनऊ- उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में सत्ताधारी बीजेपी लोकसभा चुनाव की जंग को जीतने के लिए जी जान के साथ लगी हुई है.अब आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.बीजेपी के स्टार प्रचारक देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता को लुभाने के लिए खूब कोशिश कर रहे है.
इसी कड़ी में यूपी के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देश के कई इलाकों में चुनावी दौरे पर है. सीएम योगी का हिमाचल प्रदेश,पंजाब दौरा आज है.हिमाचल प्रदेश के मंडी,हमीरपुर लोकसभा में रैली है.पंजाब के आनंदपुर साहिब,लुधियाना में जनसभा होगी.
इसी के साथ जानकारी के लिए ये भी बता दें कि 1 जून को उत्तर प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. महराजगंज,गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगावं,घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर,चंदौली, वाराणसी,मिर्जापुर,रॉबटर्सगंज शामिल हैं. और 4 जून को परिणाम आएंगे.









