बदरीनाथ में हल्की बारिश हुई तेज, केदारनाथ में भी मौसम ने बदल ली करवट…

Desk : श्री बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के तीसरे हप्ते मौसम सामान्य रहने के बाद अब मौसम ने करवट बदल ली है. ऐसे में आज बृहस्पतिवार प्रात: से बदरीनाथ धाम में मौसम बदल गया कुछ देर धूप आयी उसके बाद बादल छा गए है.

आपको बता दें कि साढ़े दस बजे से हल्की बारिश शुरू हो गयी. फिर दोपहर में बारिश थम गयी. आज तीन बजे से अब तक बारिश हल्की से तेज हो गयी. तीर्थयात्रियों ने छाते, रेनकोट पहन लिए है. बदरीनाथ धाम में दूर पहाड़ों पर बर्फ आयी है लेकिन अभी बदरीनाथ में बर्फ नहीं गिर रही है.

जबकि केदारनाथ में आज सुबह से बादल छाए रहे. केदारनाथ धाम में भी मध्यम बारिश शुरू हो गयी. बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बदरीनाथ धाम से बताया कि बारिश के बीच दोनों धामों में तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है. तथा बदरीनाथ मंदिर तथा केदारनाथ मंदिर में दर्शन सामान्य रूप से बराबर चल रहे है.

Related Articles

Back to top button