कन्याकुमारी में PM Modi ने भगवती अम्मन मंदिर में की पूजा अर्चना, इस दिन तक करेगें ध्यान…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार की शाम कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना शुरू कर दी.

लोकसभा चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचे. पीएम मोदी वहां कन्याकुमारी में तीन दिन के दौरे पर है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान एक जून को आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार की शाम कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना शुरू कर दी.

आपको बता दें कि चुनावी सरगर्मियों के थमने के बाद पीएम मोदी आज कन्याकुमारी के उस प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल (विवेकानंद शिला) पर ध्यान में लीन होगें. जहां स्वामी विवेकानंद ने तीन दिनों तक तपस्या करते हुए विकसित भारत का सपना देखा था.

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कन्याकुमारी पहुंचकर सबसे पहले मां भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे. जहां ध्यान मंडपम में पीएम मोदी एक जून तक मेडिटेशन करेंगे. जानकारी के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लगभग 45 घंटे तक रहेंगे और एक जून की शाम को वह राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होगें.

Related Articles

Back to top button