
बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनपर 27.55 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। फिल्म प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. सौरव ने बताया कि 2016 में उन्होंने अभिनेता को एक फिल्म के लिए अप्रोच किया था। जिसके लिए सनी देओल ने 2.55 करोड़ एडवांस ले लिया था। लेकिन कभी भी फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं आए.
बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया का हिस्सा बनना किसका सपना नहीं होता ? बस, ऐसा ही सपना था सनडॉन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निर्माता सौरव गुप्ता का, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करना चाहते थे. सौरव ने बताया कि वह लंबे समय से गदर अभिनेता के संपर्क में थे और उनके साथ काम करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि मई 2016 में उनकी टीम ने सनी के साथ मीटिंग की थी। जिसमें उन्होंने फिल्म का पहला ड्राफ्ट दिखाया। सनी ने 4 करोड़ में फिल्म करने में सहमती की.
उन्होंने आगे बताया कि कॉन्ट्रैक्ट साइन होने पर उन्होंने सनी देओल को एक करोड़ एडवांस दिया था। फिर पांच महीने बाद सनी ने और 1 करोड़ की डिमांड की। जिसके बाद उनकी टीम ने उनकी वह डिमांड भी पूरी की। लेकिन उनकी फिल्म की शुरुआत करने के बजाय सनी ‘ पोस्टर बॉयज ‘ फिल्म शूट करने चले गये. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने सनी से कांटेक्ट करने की बहुत कोशिश करी पर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.
लगभग एक साल के इंतजार के बाद सनी मनाली में उनकी टीम से मिलने के लिए तैयार हुए। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे करन देओल की पहली फिल्म के निर्देशक और तैयारियों में व्यस्त है पर वह जल्द ही सौरव के साथ साइन करी हुई फिल्म करेंगे.
उन्होने बताया, ऐसे ही वक्त बीतता गया और 2019 में सनी ने फिल्म के विषय को पुराना बताते हुए नये लेखक और निर्देशक की डिमांड की. क्योंकि देओल को पहले ही एडवांस दिया जा चुका था। इस वजह से सौरव ने उनकी यह डिमांड भी पूरी कर दी। नये लेखक और निर्देशक को भी एडवांस देना पड़ा. धीरे-धीरे सारे पैसे खर्च हो रहे थे। लेकिन फिल्म बन ही नहीं पा रही थी. एक समय आया, जब 2019 में सौरव को अपना ऑफिस छोड़ना पड़ा और कुछ स्टॉफ को भी हटाना पड़ा.
2022 में फिर से सनी ने लेखक, निर्देशक और स्क्रिप्ट से असहमति दिखायी। उन्होंने 2 करोड़ फीस भी बढ़ा दी. फिर, यह बताते हुए की उनके बेटे की शादी है, उन्होंने और 50 लाख रुपये की डिमांड की।
कुछ समय बाद जब सौरव को एग्रीमेंट की हार्ड कॉपी मिली तो उन्होंने देखा कि सनी ने अपनी फीस बढ़ाकर 8 करोड़ कर दी थी. साथ ही , उनको प्रॉफिट से 2 करोड़ और अलग से 1 करोड़ भी चाहिए थे. उन्होंने कहा कि ऐसी तो कोई बात भी नहीं हुई थी, ना ही हमारे एग्रीमेंट में ऐसा कुछ था. जब हमने इस बात के लिए सनी को नोटिस भेजी तो हमें कोई जवाब नहीं मिला और उनकी टीम ने हमें बताया कि वो अभी देश में नहीं हैं . उन्होंने बताया कि सनी को दिए हुए 2.5 करोड़ के अलावा उनके 25 करोड़ तक खर्च हो गए हैं.
भावुक होकर रो पड़े सौरव
आगे बात करते हुए वह भावुक होकर रो पड़े और उन्होंने कहा कि जब वह कंप्लेंट फाइल करने गए तो किसी ने उनका भरोसा नहीं किया. उन्होंने यह भी बताया कि वह सनी देओल के साथ काफी समय से संपर्क में थे और उन पर भरोसा करते थे पर अब उनका भरोसा टूट चुका है.









