Varanasi LokSabha : अजय राय ने किया मतदान,PM मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा- दक्षिण की ओर जाना, काशी का अपमान

अजय राय मैदान ए जंग में है. गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ने मतदान किया है.वाराणसी में परिवार के साथ अजय राय ने मतदान किया है.

वाराणसी- यूपी में 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. पूर्वांचल की सीटों में सबसे अहम काशी की सीट है,इस जगह से पीएम मोदी के सामने गठबंधन प्रत्याशी अजय राय मैदान ए जंग में है. गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ने मतदान किया है.वाराणसी में परिवार के साथ अजय राय ने मतदान किया है.

बता दें कि अजय राय मतदान से पहले पहुंचे बड़ा गणेश मंदिर में विशेष पूजा करने के लिए पहुंचे थे.

यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने वोट डालने के बाद कहा पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गंगा नदी के तट को छोड़कर दक्षिण की ओर जाकर ध्यान लगाना काशी का अपमान है. उन्हें काशी में ही रहना चाहिए था.

Related Articles

Back to top button