ICC MEN’s T20 WC : टी-20 कप का आगाज, पहले मैच में अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से दी मात

अमेरिका ने कनाडा की टीम को 7 विकेट से हराकर मैच की बाजी अपने नाम कर ली. दूसरा मैच वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच आज रात 8 बजे से होगा.

आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप का आगाज़ रविवार से हो गया है। आज दो मैच खेले जाने वाले थे. पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला। दूसरा वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी। पहले मैच में अमेरिका की टीम ने कनाडा की टीम को 7 विकेट से हराकर मैच की बाजी अपने नाम कर ली. दूसरे मैच रात 8 बजे से लाइव देखने को मिलेगा. कई फैन्स इस आशंका में हैं कि वह वर्ल्ड कप लाइव आखिर कहां देख सकते हैं ? उन्हें बता दें कि यह सभी मैच डिज़्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। विभिन्न भाषाई पृष्ठभूमि वाले लोगों के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में कवरेज प्रदान कराई जाएगी।

4 ग्रुप में 20 टीमें शामिल :

ग्रुप 1: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए , कनाडा
ग्रुप 2: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, ओमान , स्कॉटलैंड,
ग्रुप 3: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान , पापुआ न्यू गिनी , युगांडा
ग्रुप 4: साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल , नीदरलैंड्स

टूर्नामेंट का फॉर्मेट :

इस बार सभी 4 ग्रुप की टीमें आपस में भिड़ेंगी, जिसमें से हर ग्रुप की 2 टीमें टूर्नामेंट में आगे बढ़ेगी. इसके बाद सुपर आठ चरण में 4 टीमों के दो समूह होंगे जो आपस में भिड़ेंगी. हर ग्रुप की 2 टीमें सेमीफाइनल राउंड में पहुंचेंगी. इनमें जो विजेता टीम होगी वो 29 जून को बारबाडोस में फाइनल खेलेगी.

Related Articles

Back to top button