चुनाव प्रचार खत्म, योगी-मोदी का कार्यक्रम शुरू, एक ध्यान केंद्र तो दूसरे जू में जानवरों से प्यार करते नजर आए

सीएम योगी ने गोरखपुर में गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान वह गायों को प्यार करते और दुलारते हुए नजर आए। इसके बाद वह गोरखपुर जू का सैर किया।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो चुका है। चार जून को रिजल्ट भी आ जाएगा। इस बार चुनाव प्रचार में व्यस्त नेता अब अलग-अलग कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। पीएम मोदी कन्याकुमारी में 45 घंटे के मेडिटेशन के बाद अब एक्शन में दिख रहे हैं। आज से अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर देंगे। इसके साथ ही सबसे अधिक रैलियों और जनसभाओं का रिकॉर्ड बनाने वाले सीएम योगी भी गोरखपुर पहुंच गए हैं। 

सीएम योगी ने गोरखपुर में गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान वह गायों को प्यार करते और दुलारते हुए नजर आए। इसके बाद वह गोरखपुर जू का सैर किया। जहां से एक गैंडे को केले खिलाते हुए फोटो भी खूब वायरल हो रहा है।

सीएम  योगी जूम में घूमने आए छोटे बच्चों से प्यार किया। उनसे बात की और उन्हें चॉकलेट दी। इसके बाद फोटो भी खिचवाया। दोनो ही नेताओं की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button