
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भीषण गर्मी के बीच भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. इस जिले में दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया, भूकंप की वजह से जिले में हड़कंप मच गया .
धरती हिलने की वजह से लोग डर कर अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. राहत वाली बात है कि अब तक किसी जान- माल के नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन भूकंप आने का डर लोगों के चेहरे पर साफ़ झलक रहा है. लोग भूकंप आने को लेकर अभी भी डरे और सहमे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। बात करें अगर भूकंप कैसे आता है तो आपको बता दें पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है, इसके नीचे तकल पदार्थ लावा है, ये प्लेंट्स जो लगातार तैरती रहती है और कई बार आपस में टकरा जाती है , बार बार टकराने की वजह से इन प्लेंटस पर दबाव पड़ जाता है जिस्से ये प्लेंटस टूटने लगती है , जिसकी वजह से भूकंप आता है ।









