एग्जिट पोल पर भड़के किसान नेता राकेश टिकैत, बोले- जिस देश का राजा ज्योतिष और तानाशाह…

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के लोग पहले ही 400 से ज्यादा सीट पाने का दावा कर चुके हैं. इतना ही नहीं राकेश टिकैत ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया है.

बागपत के बड़ौत पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने एग्जिट पोल को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की जिस देश का राजा ज्योतिष और तानाशाह हैं… उस पर एक्जिट पोल का कोई असर नहीं पड़ता.

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के लोग पहले ही 400 से ज्यादा सीट पाने का दावा कर चुके हैं. इतना ही नहीं राकेश टिकैत ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया है. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की चुनाव से पहले ही हार जीत का फैसला हो जाता हैं. जब ईवीएम की रिपेयरिंग की जाती हैं.तब ही हर जीत सेट कर ली जाती हैं.

साथ ही विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 90 सीट जीतकर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 255 सीट का सर्टिफिकेट दिया गया था.जबकि जनता कहती है कि उन्होंने वोट नहीं दिया फिर बिना वोट दिए सरकार कैसे बन रही हैं,ये गणित समझने का प्रयास करें??

बता दें कि एग्जिट पोल के परिणाम के खिलाफ कई विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पार्टी और सरकार को घेरा है. और इस बार के एग्जिट पोल को फर्जी बताया है. इस लिस्ट में राकेश टिकैत अकेले नहीं है. सपा के दिग्गज नेता शिवपाल यादव समेत इंडिया अलायंस के कई नेताओं ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि ये सरकार तानाशाही है.

Related Articles

Back to top button