
पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों से चुनाव के बाद हिंसा की खबरें आने के बाद चुनाव आयोग ने रविवार को केंद्रीय बलों की लगभग 400 कंपनियों को 19 जून तक वहीं रोकने का फैसला किया है.
एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल की मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए ये फैसला किया गया है. इससे पहले चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों के जवानों को काउंटिंग के दो दिन बाद तक छह जून तक बनाए रखने का फैसला किया था.
पुराने मामले को बताते हुए चले तो, बीते दिनों में बंगाल के नादिया में एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता के परिवार ने दावा किया कि वह हाल ही में भाजपा में शामिल हुआ था, इसलिए उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है. मुख्य आरोपी की पहचान हो गई थी.









