
यदि आप दूध खरीदकर पीते हैं तो अब आप के लिए यह महंगा साबित होने वाला है। क्योंकि अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। नई कीमत दिल्ली एनसीआर के बाजारों में आज यानी तीन जून से लागू हो जाएगा।
बता दें कि बीते दिन रविवार को अमूल ने मूल्य में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की थी। इस प्रकार अब दूध के सभी प्रकारों की कीमत में बढ़ोत्तरी हो गई है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही देश के सबसे बड़े मिल्क लेंडर ने यह फैसला लिया है।
मदर डेयरी ने बताया कि तीन जून, 2024 से वह अपने सभी ऑपरेटिंग बाजारों में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी करने जा रही है। एक साल से अधिक समय बाद कीमतों में वृद्धि हुई है। कंपनी ने उत्पादन लागत की भरपाई के लिए कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफा इजाफा किया है।









