एग्जिट पोल का असर, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी

बैंक निफ्टी में भी शानदार तेजी देखने को मिल रहा है। पहली बार 50 हजार के पार पहुंच गया है। लेकिन टेक्निकल ग्लिच के चलते निवेशक शेयर खरीदने और बेचने में असफल रहे।

शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी आई है। सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को ऑन-टाइम हाई पर पहुंच गया। बता दें कि एक जून को आए एग्जिट पोल के बाद से बाजार में तेजी देखी जा रही है। सोमवार को निफ्टी 1436.15 अंक यानी 2.93 फीसदी बढ़कर 23,337.90 अंक पर खुला। इसके साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स चार फीसदी की तेजी के साथ नई ऊंचाइयों पर ट्रेड कर रहा है।

एग्जिट पोल का असर

एक जून को लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आउट होने का असर गिफ्ट निफ्टी पर भी पड़ा है। गिफ्ट निफ्टी में 600 अंक से अधिक की तेजी देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि गिफ्ट निफ्टी 665 अंक पर भी जा सकता है। गिफ्ट नई उचाई 23,391.50 अंक पर पहुंच गया है।

बैंक निफ्टी में भी शानदार तेजी देखने को मिल रहा है। पहली बार 50 हजार के पार पहुंच गया है। लेकिन टेक्निकल ग्लिच के चलते निवेशक शेयर खरीदने और बेचने में असफल रहे। ऐसे में निवेशकों को अधिक फायदा नहीं हो सका।

Related Articles

Back to top button